Sushmita Sen ने शेयर किया वीडियो तो Lalit Modi का फिर छलका प्यार | वनइंडिया हिंदी |*Entertainment

2022-08-06 586

हाल ही में आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी (Lalit Modi) ने सोशल मीडिया पर उस वक्त सनसनी फैला दी थी जब उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के साथ अपने रिलेशनशिप की खबरों को ऑफिशियल किया, ललित मोदी ने सुष्मिता के साथ कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्हें अपनी बैटर हाफ बताया था.हालांकि, ललित मोदी ने अपने अगले पोस्ट में बताया कि उन्होंने शादी नहीं की है, बल्कि डेट कर रहे हैं, एक्ट्रेस संग मालदीव और सर्दीनिया की तस्वीरें देखकर फैंस भी काफी चौंक गए थे, अब एक बार फिर सुष्मिता की एक पोस्ट देखकर ललित मोदी खुद को रोक नहीं पाए ,

#SushmitaSen #LalitModi

Sushmita Sen, Lalit Modi, Bollywood news, Sushmita shares video, Lalit Modi reacts to Sushmita video, Bollywood newsm, Entertainment news, Sushmita shares throwback video, Lalit Modi reacts to Sushmita video, Bollywood hindi news, Entertainment hindi news, Sushmita lalit oin Sardinia, सुष्मिता सेन, ललित मोदी, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़